Begin typing your search above and press return to search.
State

सड़क पर उतरकर जेपी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, अखिलेश ने योगी पर किया प्रहार, कहा- यह सरकार गूंगी, बहरी और अंधी है

Tripada Dwivedi
11 Oct 2024 11:53 AM IST
सड़क पर उतरकर जेपी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, अखिलेश ने योगी पर किया प्रहार, कहा- यह सरकार गूंगी, बहरी और अंधी है
x

लखनऊ। जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अखिलेश यादव पुलिस की तैनाती के बीच घर से बाहर निकले साथ ही वह जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा भी लाए। उन्होंने बाहर सभी सपा कार्यकर्ता के बीच सड़क पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय भी मौजूद रहे।

जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जय प्रकाश नारायण जयंती मनाते हैं। मगर प्रदेश सरकार हमें उन्हें माला पहनाने से रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन हमने सड़क पर उतरकर उन्हें माला पहनाया। भाजपा इस संग्रहालय को बेचने की साजिश कर रही है और इसलिए उन्होंने जेपीएनआईसी को ढक दिया है। जरा सोचिए कि जो सरकार जय प्रकाश नारायण के सम्मान में बनाए गए संग्रहालय को बेचने की कोशिश कर रही है, आप उनसे कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वे संविधान की रक्षा कैसे करेंगे। पुलिस कब तक आएगी, कब जाएगी, मगर हम यहीं उनकी जयंती मनाएंगे। यह सरकार गूंगी, बहरी और अंधी है। आज नवरात्रि की नवमी है और देखिए आज सरकार किस तरह का अधर्म कर रही है। अगर आज त्योहार न होता, तो ये बैरिकेड्स समाजवादियों को नहीं रोक पाते।

उन्होंने कहा कि बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं और सरकार को चलने में मदद कर रहे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी उन्हीं जय प्रकाश नारायण आंदोलन से निकले हैं, अब नीतीश कुमार के लिए एनडीए सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि नहीं देने दे रही है।


Next Story