Begin typing your search above and press return to search.
State

ठंड की मार, प्रदूषण में राहत, दिल्ली में स्कूलों की स्थिति पर सवाल

Nandani Shukla
27 Nov 2024 11:23 AM IST
ठंड की मार, प्रदूषण में राहत, दिल्ली में स्कूलों की स्थिति पर सवाल
x

नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हवा के रुख में बदलाव होने से प्रदूषण से लोगों को राहत मिली है, लेकिन इसी बीच ठंड बढ़ने लगी है। बुधवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी खराब श्रेणी में बनी रही, हालांकि पिछले 24 घंटे में इसमें काफी कमी आई है। इससे पहले मंगलवार सुबह दिल्ली की हवा बहुत खराब के करीब पहुंच गई थी। साथ ही, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। आज, यानि बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर AQI में सुधार हुआ है। इससे पहले सोमवार को भी AQI में सुधार देखा गया था, लेकिन मंगलवार को फिर से स्थिति में गिरावट दर्ज की गई थी। CPCB के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह 5 बजे दिल्ली का औसत AQI 302 दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 396 था।

वहीं दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में एक बार फिर स्कूल खोलने की कवायद शुरू हो गई है। नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल को ऑनलाईन मोड चलाने की निर्देश मिले हैं। वहीं छठी से 12 वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मॉडल पर चलेंगे।

Next Story