Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कुछ शहरों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी, नई दरें आज सुबह छह बजे से लागू, जानें आपके शहर में कितनी हुई महंगी!

Neelu Keshari
22 Jun 2024 6:10 AM GMT
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कुछ शहरों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी, नई दरें आज सुबह छह बजे से लागू, जानें आपके शहर में कितनी हुई महंगी!
x

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कुछ शहरों में आज यानी शनिवार को सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सीएनजी की कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह छह बजे से नई दरें लागू कर दी गई हैं। इससे पहले सात मार्च को कंपनी ने ढाई रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी के दाम घटाए थे।

सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में सीएनजी 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम के बजाय 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी अब 79.70 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। पहले यहां सीएनजी 78.70 रुपये प्रति किलो मिल रहा था।

यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में सीएनजी के दाम 80.08 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं, जो पहले 79.08 रुपये प्रति किग्रा थे। वहीं राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी की कीमतें बढ़कर 82.94 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं, जो पहले 81.94 रुपये प्रति किलो थी।

Next Story