Begin typing your search above and press return to search.
State

Mumbai में CNG की कीमत में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी! 75 रुपये से बढ़कर 77 रुपये प्रति किलो हुआ

Nandani Shukla
22 Nov 2024 12:51 PM IST
Mumbai में CNG की कीमत में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी! 75 रुपये से बढ़कर 77 रुपये प्रति किलो हुआ
x

मुंबई। मुंबई में सीएनजी गाड़ी मालिकों को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में सरकार द्वारा की गई नेचुरल गैस की कटौती का असर अब दिखाई देने लगा है। महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई और आसपास के इलाकों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में तत्काल प्रभाव से 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है। अब CNG का दाम 75 रुपये से बढ़कर 77 रुपये प्रति किलो हो गया है।

बता दें, पिछले दिनों इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा था कि सीएनजी कंपनियों को घरेलू गैस सप्लाई में कटौती के कारण उनके मुनाफे पर असर पड़ रहा है। IGL ने यह भी बताया कि घरेलू गैस सप्लाई में 20 प्रतिशत की कमी आई है, जिसका सीधा असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ रहा है।

इसके अलावा, एक महीने में दो बार सप्लाई में कटौती और IGL द्वारा प्रॉफिट में कमी होने का इशारा दिए जाने के बाद, आने वाले समय में सीएनजी की कीमतों में और इजाफा हो सकता है।

Next Story