CM Yogi Visit: तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु के चरणों में शीश नवाया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार की रात विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने गोरखपुर पहुंचे. रात्रि विश्राम के लिए गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के चरणों में माथा टेका। उनकी विधि-विधान से पूजा की जाती थी। इसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
टिफिन पे चर्चा' कार्यक्रम में सीएम योगी लेंगे हिस्सा
रविवार सुबह 11 बजे वह भाजपा के संपर्क अभियान के तहत आयोजित 'टिफिन पे चर्चा' कार्यक्रम में शामिल होंगे. बाद में दोपहर बाद मुख्यमंत्री पांच सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) का उद्घाटन करेंगे। रविवार को उन्हें योगीराज गंभीरनाथ सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है और गोरखपुर क्लब में आयोजित पीएम स्वनिधि महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होना है.