Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने सरकार व संगठन के साथ की बैठक, जानें क्या-क्या दिए निर्देश

Tripada Dwivedi
17 July 2024 4:41 PM IST
यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने सरकार व संगठन के साथ की बैठक, जानें क्या-क्या दिए निर्देश
x

लखनऊ। यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री के आवास पर बैठक हुई जिसमें सरकार व संगठन के लोग शामिल हुए। बैठक में एक-एक सीट की जिम्मेदारी तीन-तीन मंत्रियों को दी गई हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए। अपने प्रभारी क्षेत्र में जब तक चुनाव समाप्त न हो तब तक वहीं डटे रहें। सीएम की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में करना है।

बता दें, लोकसभा चुनाव में सांसद बने 9 विधायकों की सीटों पर उप चुनाव होना है। जिन 9 सीटों पर उप चुनाव होने हैं, उनमें मिल्कीपुर, कटेहरी, सीसामऊ, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, खैर और कुंदरकी शामिल हैं।

Next Story