Begin typing your search above and press return to search.
State

सीएम योगी ने किया दावा! यूपी में निवेश से 1.25 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, बेरोजगारी दर घटकर 2.4%

Tripada Dwivedi
17 Dec 2024 6:10 PM IST
सीएम योगी ने किया दावा! यूपी में निवेश से 1.25 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, बेरोजगारी दर घटकर 2.4%
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति और विकास की उपलब्धियों को उजागर करते हुए कहा कि अपराधमुक्त माहौल के चलते राज्य में 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। इस निवेश से 1 करोड़ 25 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि 2012-2017 के दौरान उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर 19% थी, जो अब घटकर 2.4% हो गई है। यह राज्य सरकार की सकारात्मक नीतियों और रोजगार सृजन की दिशा में किए गए प्रयासों का नतीजा है। कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को सशक्त बनाने का जिक्र करते हुए कहा कि 12,000 से अधिक युवाओं को इससे जोड़ा गया है। खासतौर पर 5,600 से ज्यादा युवा इजराइल भेजे गए हैं, जहां उन्हें मुफ्त आवास, भोजन और अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है।

सीएम योगी ने यह भी बताया कि इजराइल में यूपी के युवाओं के हुनर की सराहना की जा रही है। इजराइल के राजदूत ने भी यूपी के युवाओं को आमंत्रित करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की। यह दिखाता है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के हुनर को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है। उन्होंने राज्य के सुरक्षित माहौल और विकासशील नीति को निवेशकों की प्राथमिकता को बताया, जिससे राज्य अब उद्योग और रोजगार का हब बनता जा रहा है।

Next Story