Begin typing your search above and press return to search.
State

कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीएम ममता ने लिया बड़ा फैसला! कहा- मैं लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हूं

Tripada Dwivedi
12 Sept 2024 11:32 PM IST
कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीएम ममता ने लिया बड़ा फैसला! कहा- मैं लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हूं
x

नई दिल्ली। कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद से हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों और सीएम ममता सरकार के बीच की मीटिंग गुरुवार को भी नहीं हो पाई। नबन्ना के कॉन्फ्रेंस हॉल में मीटिंग के लिए ममता बनर्जी ने दो घंटे तक डॉक्टरों का इंतजार किया लेकिन डॉक्टरों ने कॉन्फ्रेंस हॉल में जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद मीटिंग कैंसिल हो गई। मीटिंग कैंसिल होने के बाद ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह भी चाहती हैं कि पीड़िता को न्याय मिले और उन्होंने गतिरोध जारी रहने के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह लोगों की खातिर के लिए इस्तीफा देने को तैयार हैं।

वहीं बंगाल गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा कि बंगाल समाज के साथ एकजुटता में, मैं संकल्प लेता हूं कि मैं मुख्यमंत्री का सामाजिक बहिष्कार करूंगा। सामाजिक बहिष्कार का मतलब है कि मैं मुख्यमंत्री के साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा नहीं करूंगा और न ही मैं किसी ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लूंगा जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हों। राज्यपाल के रूप में मेरी भूमिका संवैधानिक दायित्वों तक ही सीमित रहेगी, जिसका निर्वहन मैंने मुख्यमंत्री के संबंध में किया है। इससे ज्यादा कुछ नहीं, इससे कम भी नहीं। मुझे इस बात से बहुत दुख है कि कोलकाता में अपराध को रोकने वाले सर्वोच्च अधिकारी, कोलकाता पुलिस आयोग के खिलाफ आपराधिक प्रकृति के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Next Story