Begin typing your search above and press return to search.
State

त्योहारी सीजन खत्म, ममता बनर्जी फिर सड़क पर; दार्जिलिंग से जिलों का दौरा शुरू

Nandani Shukla
11 Nov 2024 4:16 PM IST
त्योहारी सीजन खत्म, ममता बनर्जी फिर सड़क पर; दार्जिलिंग से जिलों का दौरा शुरू
x

बंगाल। पश्चिम बंगाल में त्योहारों का मौसम समाप्त हो चुका है, और अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिलों का दौरा फिर से शुरू कर रही हैं। उनका यह दौरा दार्जिलिंग से शुरू हो रहा है।

ममता बनर्जी इस दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री कल (सोमवार) को कोलकाता से रवाना होंगी और दोपहर में बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। इसके बाद, वह सड़क मार्ग से दार्जीलिंग जाएंगी। दार्जिलिंग में, वह मंगलवार को शाम 3:30 बजे ग्रेटर दार्जीलिंग क्षेत्रीय प्रशासन (GTA) के सदस्य के साथ बैठक करेंगी

यह दौरा मुख्यमंत्री के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का एक अवसर होगा, खासकर उन क्षेत्रों में जो विशेष ध्यान की आवश्यकता रखते हैं। यह दौरा पश्चिम बंगाल की सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है। मैं दार्जिलिंग जा रही हूं। 13 नवंबर को 6 सीटों पर उपचुनाव है। मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि मां माटी मानुष की सरकार आप हमेशा अपने साथ पाएंगे। पहले भी आपने हम लोकसभा चुनाव में जीतें, मैं चाहता हूं कि पहाड़ के लोगों सहित हर कोई खुश हो।

Next Story