Begin typing your search above and press return to search.
State
पेरिस में कांस्य पदक जीतने पर ओलंपियन स्वप्निल कुसाले को सीएम एक नाथ शिंदे ने 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की
Tripada Dwivedi
1 Aug 2024 10:49 PM IST
x
नई दिल्ली। स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में आज पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। स्वप्निल की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें बधाई दी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेरिस में कांस्य पदक जीतने पर ओलंपियन स्वप्निल कुसाले को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
सीएम एकनाथ शिंदे ने स्वप्निल कुसाले के परिवार को फोन करके बधाई भी दी और भविष्य के प्रयासों के लिए स्वप्निल को महाराष्ट्र सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी स्वप्निल कुसाले के पिता सुरेश महादेव कुसाले से वीडियो कॉल पर बातचीत की और उन्हें धन्यवाद दिया।
Next Story