सीएम आतिशी ने भाजपा पर वोट खरीदने का लगाया आरोप, प्रवेश वर्मा पर कार्रवाई की मांग की
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा लोगों के वोटर कार्ड की जांच कर पैसे बांटने की कोशिश कर रही है। आतिशी ने दावा किया कि सांसद प्रवेश वर्मा को उनके सरकारी आवास पर लोगों को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि नई दिल्ली के विभिन्न झुग्गी क्षेत्रों से महिलाओं को बुलाकर प्रत्येक को 1100 रुपये का लिफाफा दिया गया। इस प्रक्रिया में जिन पर्चों का उपयोग किया गया, उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें थीं।
आतिशी ने ईडी और सीबीआई से तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा के घर पर अभी भी करोड़ों रुपये की नकदी है। आप तुरंत वहां जाएं। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और दिल्ली पुलिस से उनके सरकारी आवास पर छापा मरवाने की अपील की।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा वाले चुनाव को जीतने की कोशिश कर रहे हैं। इस पूरे प्रकरण की आधिकारिक शिकायत चुनाव आयोग और पुलिस से करने की घोषणा की। अगर ये आरोप सत्य साबित होते हैं, तो यह न केवल चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न लगाएगा।