Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद जिला अदालत में जज और वकीलों के बीच हुई झड़प, पुलिस ने वकीलों पर की लाठीचार्ज

Tripada Dwivedi
29 Oct 2024 1:24 PM IST
गाजियाबाद जिला अदालत में जज और वकीलों के बीच हुई झड़प, पुलिस ने वकीलों पर की लाठीचार्ज
x

मोहसिन खान

गाजियाबाद। जिला जज कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई के दौरान जज और वकीलों में झड़प हो गई। इसके बाद वकीलों ने हंगामा कर दिया। जज पर कुर्सियां ​​फेंकी। जज ने फोन कर पुलिस बुलाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों को लाठीचार्ज करके खदेड़ा। बताया जा रहा है कि गुस्साए वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की। वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इस मामले में कई वकील घायल हो गए। नाहर सिंह यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

वकील जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इधर, सूचना यह भी है कि जजों ने भी बदसलूकी के खिलाफ अपना काम बंद कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक व्यक्ति की जिला जज कोर्ट में जमानत की सुनवाई चल रही थी। इस बीच पहले थोड़ा गहमा-गहमी हो गई। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया जिला जज ने पुलिस और पीएसी को फोन कर बुलाया। इस बीच पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिसवाले वकीलों पर लाठियां बरसाते दिख रहे हैं। एक पुलिसवाला कुर्सी उठाते हुए भी दिख रहा है। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा। मामले में कई वकीलों की घायल होने की सूचना बताई जा रही है। इस मामले में वरिष्ठ वकील नाहर सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जा रहा है कई वकीलों की घायल होने की सूचना बताई जा रही है। कोर्ट परिसर में पीएससी भारी फोर्स को तैनात किया गया है। वकील धरने पर बैठ गए हैं। जिला जज के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

Next Story