Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीआईएससीई के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Neelu Keshari
6 May 2024 8:16 AM GMT
सीआईएससीई के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
x

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आज सोमवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.47% रहा जबकि कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.19% दर्ज किया गया है।

दोनों परीक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 2,43,617 छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.65% रहा तो वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.31% रहा। 12वीं कक्षा में लगभग 1 लाख छात्र शामिल हुए थे। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.92% रहा जबकि लड़कों का 97.53% रहा है।

छात्र अपना परीक्षा परिणाम सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गई थीं। वहीं 12वीं की परिक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं।

Next Story