Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली कोर्ट से जमानत याचिका 14 जून तक के लिए टली

Tripada Dwivedi
7 Jun 2024 12:51 PM GMT
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली कोर्ट से जमानत याचिका 14 जून तक के लिए टली
x

नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका को 14 जून तक के लिए स्थगित कर दी है। आज जब मामले की सुनवाई हुई तो केजरीवाल के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन ने कल तक के लिए स्थगन मांगा, क्योंकि उन्हें ईडी में से मिली दायर 182 पन्नों के जवाब को पढ़ने के लिए और समय चाहिए। उन्होंने दावा किया कि उन्हें आज जमानत पर सुनवाई से कुछ ही समय पहले ईडी का जवाब दिया गया।

इससे पहले पांच जून को अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत पर सुनवाई हुई और साथ ही चिकित्सा आधार पर 7 दिनों की अंतरिम जमानत मांगने वाली याचिका पर भी सुनवाई की। शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 19 जून तक के लिए बढ़ा दिया है।

बता दें अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी। इसके एक दिन बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया।

Next Story