Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Chardham Yatra 2023: तीर्थयात्रियों की संख्या 20 लाख के पार, अब तक 40 लाख से ज्यादा यात्री कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra 2023: तीर्थयात्रियों की संख्या 20 लाख के पार, अब तक 40 लाख से ज्यादा यात्री कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन
x

चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 20 लाख के पार हो गई है। सबसे ज्यादा 7.13 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। चार धाम यात्रा के लिए अब तक 40 लाख से ज्यादा यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए केदारनाथ तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पर फिलहाल 15 जून तक रोक लगा दी है.

पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम साफ होने पर रोजाना 60 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के दर्शन कर रहे हैं। चारधाम यात्रा 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई, जबकि 25 अप्रैल और 27 अप्रैल को केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने के बाद यात्रा जोरों पर शुरू हुई। 20 मई. अब तक 20 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर जा चुके हैं।

धाम दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या

  1. केदारनाथ 7,13,049
  2. बद्रीनाथ 5,80,185
  3. गंगोत्री 3,94,229
  4. यमुनोत्री 3,64,420
  5. हमकुंड साहिब 22,691

लगातार मौसम की चुनौती के बावजूद चारधाम यात्रा में कॉमर्शियल टैक्सी, मैक्सी, मिनी बसों और बसों से आने वाले यात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया.

पिछले साल पूरे सफर में जितने ग्रीन कार्ड बने थे, उससे कहीं ज्यादा ग्रीन कार्ड सिर्फ डेढ़ महीने में बन गए हैं।

यात्रा के नोडल अधिकारी आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले साल पूरी यात्रा अवधि के दौरान वाणिज्यिक वाहनों के लिए कुल 20,303 ग्रीन कार्ड बनाए गए थे. इस साल शुक्रवार तक यह आंकड़ा 21,029 पहुंच गया है, जबकि 1334 ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया गतिमान है। इनमें सबसे ज्यादा 9711 ग्रीन कार्ड टैक्सी के, 6112 मैक्सी के, 2572 मिनीबस के और 2634 बस के कार्ड शामिल हैं।

Next Story