Begin typing your search above and press return to search.
State

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस हादसा: चार ट्रेनें कैंसिल, तीन को किया डायवर्ट, मृतकों की संख्या चार हुई

Tripada Dwivedi
19 July 2024 1:13 PM IST
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस हादसा: चार ट्रेनें कैंसिल, तीन को किया डायवर्ट, मृतकों की संख्या चार हुई
x

लखनऊ। चंडीगढ़ से बनकर असम के डिब्रूगढ़ जा रही एक्‍सप्रेस ट्रेन उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में पटरी से उतर गई थी। यह हादसा गोंडा स्टेशन से लगभग 19 किमी दूर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच हुआ। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। 36 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस कारण चार ट्रेनों को निरस्त और तीन ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।

रेलवे की तरफ से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक कम से कम 10 से 12 डिब्‍बे पटरी से उतर गए हैं। रेलवे की तरफ चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्‍सप्रेस ट्रेन हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। रेलखंड पर रेल यातायात बाधित हो गया। सात ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।

अयोध्या धाम से 19 जुलाई,को चलने वाली 04260 अयोध्या धाम-मनकापुर विशेष गाड़ी निरस्त है।

-मनकापुर से 19 जुलाई,को चलने वाली 04257 मनकापुर-अयोध्या धाम विशेष गाड़ी निरस्त है।

-अयोध्या धाम से 19 जुलाई, को चलने वाली 04258 अयोध्या धाम-मनकापुर विशेष गाड़ी निरस्त है।

-मनकापुर से 19 जुलाई, को चलने वाली 04241 मनकापुर-अयोध्या धाम विशेष गाड़ी निरस्त है।

-भागलपुर से 18 जुलाई, को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

-दरभंगा से 19 जुलाई, को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

-कोच्चुवेली 17 जुलाई, को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जा रही है।

Next Story