Begin typing your search above and press return to search.
State

चंपई सोरेन ने झामुमो पार्टी छोड़ने की बात को बताया गलत, कहा- शिबू सोरेन मेरे लिए भगवान हैं

Tripada Dwivedi
20 Aug 2024 10:59 PM IST
चंपई सोरेन ने झामुमो पार्टी छोड़ने की बात को बताया गलत, कहा- शिबू सोरेन मेरे लिए भगवान हैं
x

जमशेदपुर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पार्टी छोड़ने को लेकर बातें सामने आ रही थीं लेकिन अब वह खुद इस बात को लेकर सामने आए हैं कि वह झामुमो पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन की झामुमो के सुप्रीमो गुरुजी शिबू सेारेन से फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद उन्होंने अपना निर्णय बदला है।

चंपई सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन मेरे लिए भगवान हैं। चंपई ने कहा कि मैं दिल्ली में किसी भी भाजपा नेता से मुलाकात नहीं की है। मैं दिल्ली किसी निजी काम से आया था। मेरा भाजपा नेताओं से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं था और रही बात भाजपा में शामिल होने की अफवाहों के बारे में तो मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि यह सब कौन कह रहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम कर मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। मैं दिल्ली अपनी बेटी से मिलने के लिए गया था। वहां रक्षाबंधन के लिए रुक गया था। मैंने झामुमो को खड़ा करने के लिए मैंने काफी मेहनत की है। अब आगे क्या करना है यह अभी मैंने सोचा नहीं है। आगे मुझे राजनीति से संन्यास लेना चाहिए कि नहीं यह सोच कर अपना फैसला दूंगा।

Next Story