Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

केंद्र सरकार वक्फ बिल आज संसद में करेगी पेश, विपक्षी नेताओं ने किया विरोध

Tripada Dwivedi
8 Aug 2024 12:20 PM IST
केंद्र सरकार वक्फ बिल आज संसद में करेगी पेश, विपक्षी नेताओं ने किया विरोध
x

नई दिल्ली। वक्फ बिल को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। केंद्र सरकार आज संसद में वक्फ बिल 2024 पेश करने वाली है। विपक्षी दलों का आरोप है कि इस प्रस्ताव का मकसद मुस्लिम समुदाय को उनकी जमीन, संपत्ति और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 26 के तहत धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता से वंचित करना है।

केंद्र सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन के लिए विधेयक पेश किए जाने पर RJD सांसद मीसा भारती ने कहा कि मुझे लगता है कि इंडिया गठबंधन के जितने भी दल हैं वो सब इसका विरोध करेंगे और आरजेडी भी इसका विरोध करेगी। सरकार के दूसरे कई अहम मुद्दे हैं उस पर कोई बात नहीं हो रही है। उन मुद्दों को पहले लाना चाहिए था।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि आज वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक सदन में पेश किया जा रहा है। विभिन्न पार्टियों ने इसका विरोध किया है। जिस आधार पर विरोध किया गया है, उसे हम सदन में पेश करेंगे।

NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम इसका विरोध करेंगे। विधेयक को अधिक सिफारिशों के लिए स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए या एक संयुक्त संसदीय समिति बनाई जानी चाहिए।

Next Story