- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नीट पेपर लीक मामले में...
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की ताबड़तोड़ कारवाई जारी! दो गिरफ्तार, क्या सीबीआई की जांच अंजाम तक पहुंचेगी?
नई दिल्ली। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इन गिरफ्तारियों को संतोषजनक कार्रवाई मानी जा रही है लेकिन इस सवाल का जवाब अभी बाकी है कि क्या सीबीआई की जांच अंजाम तक पहुंचेगी।
सीबीआई ने गुरुवार को नीट पेपर लीक के मामले में 'सेफ हाउस' में कमरा बुक करने वाले मनीष प्रकाष और उसके दोस्त आशुतोष को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने आरोपी मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी दौरान पुलिस ने मनीष प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने पेपर लीक के दो आरोपी चिंटू और मुकेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही हैं। सीबीआई की दो टीम नालंदा और समस्तीपुर में है। वहीं एक टीम हजारीबाग पहुंची हुई है, जो वहां स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल सहित कुल 8 लोगों से पूछताछ कर रही है।
मनीष प्रकाश का रोल
नीट पेपर लीक मामले में मनीष प्रकाश ही पटना के खेमनीचक स्थित लर्न प्ले स्कूल में बच्चों को ठहराया था और उसने ही प्रश्न पत्र लाकर बच्चों को दिया था। चार मई की रात को सभी बच्चों को उसके उत्तर रटवाए थे।