- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नीट-यूजी पेपर लीक...
नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दो आरोपी को पकड़ा,अब तक 21 लोग गिरफ्तार हो चुके
नई दिल्ली। नीट-यूजी पेपर लीक मामले में आज सीबीआई ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर से दो मेडिकल छात्रों आरोपी को गिरफ्तार किया। एमबीबीएस छात्रों की गिरफ्तारी राजस्थान के भरतपुर से हुई।
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि अभी की गिरफ्तारि के साथ नीट यूजी परीक्षा में कथित गडबड़ियों से जुड़े छह मामलों में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 21 पहुंच गई है।
आज गिरफ्तार किए गए दो एमबीबीएस छात्र एक राजस्थान के भरतपुर के मेडिकल कॉलेज से हैं। जिसमें दूसरे वर्ष का छात्र कुमार मंगलम बिश्नोई और प्रथम वर्ष का छात्र दीपेंद्र शर्मा शामिल है। ये दोनों छात्र 5 मई को नीट यूजी परीक्षा की तारीख पर हजारीबाग में मौजूद थे।
बता दें अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपी कथित तौर पर एक इंजीनियर पंकज कुमार द्वारा चुराए गए पेपर के लिए सॉल्वर के रूप में काम कर रहे थे। पंकज कुमार पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।