Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सावधान! नोएडा में जलभराव से बचने के लिए 18 जगहों पर जाने की रोक, जानें कौन सी है वह जगहें

Tripada Dwivedi
28 Jun 2024 5:54 PM IST
सावधान! नोएडा में जलभराव से बचने के लिए 18 जगहों पर जाने की रोक, जानें कौन सी है वह जगहें
x

नोएडा। नोएडा में आज हुई जोरदार बारिश से सड़कों पर जल जमा हो गया है। कई जगहों पर जलभराव ऐसा हुआ है कि लोग वहां फंस गए। कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है और वाहन तक पानी में डूब गए। लोग इससे परेशान हो रहे हैं। ऐसे में यातायात विभाग की ओर से 18 जगहों पर जाने के लिए मना किया गया है। जहां पर जलभराव की सबसे अधिक समस्या है। विभाग ने प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया है।

1- महामाया फ्लाई ओवर के नीचे

2- दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-02 से सेक्टर 18 चढ़ने वाला लूप फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के आरंभ पर

3- दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी चढने वाला लूप

4- गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से चिल्ला की ओर उतरने वाला लूप फ्लाई ओवर की समाप्ति पर

5- खोड़ा लेबर चौक सेक्टर-58

6- सेक्टर 60 की ओर एलीवेटेड उतरने पर एलीवेटेड व यू-फ्लैक्स कम्पनी की ओर रार्विस रोड मिलने पर

7- यू-फ्लैक्स कम्पनी के सामने निकट सेक्टर 59 मैट्रो स्टेशन

8- शाहबेरी गांव सड़क पर दोनों ओर

9- कुलेशरा तिराहा व पुलिस चौकी से आगे दोनों ओर

10- कस्बा सूरजपुर यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाईंट से 100 मीटर आगे ग्रेटर नोएडा

11- सुल्तानपुर गांव के सामने अण्डरपास के नीचे

12- सीआरपीएफ कैंप के सामने डीएससी मार्ग पर

13- हिंडन नदी व फूलगण्डी यू-टर्न के बीच मुख्य मार्ग पर दोनों ओर

14- चौगानपुर गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा

15- निराला ग्रीन गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा

16- क्राउन प्लाजा गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा

17- एक्सपोमार्ट अंडरपास

18- तिलपता गांव, कन्टेनर डिपो, डीएससी मार्ग पर

Next Story