Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'वन डे वन शिफ्ट' में पीसीएस प्रीलिम्स और आर ओ के एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन

Tripada Dwivedi
11 Nov 2024 1:49 PM IST
वन डे वन शिफ्ट में पीसीएस प्रीलिम्स और आर ओ के एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन
x

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आर ओ/ए आर ओ प्रीलिम्स 2023 दो शिफ्ट में कराने का फैसला किया है। मगर अभ्यर्थियों ने एक ही तारीख और एक ही पाली में परीक्षा कराने की मांग की है। इसी को लेकर प्रयागराज में अभ्यर्थियों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रतियोगी छात्र बैरिकेटिंग तोड़कर यूपी लोक सेवा आयोग तक पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करके उन्हें खदेड़ना पड़ा। प्रदर्शन अभी भी जारी है। बता दें छात्र पीसीएस प्री परीक्षा 7 व 8 दिसंबर और आरओ/एआरओ परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को दो दिन में करवाई जाएगी। तो छात्रों की मांग है कि दोनों परीक्षाओं को 'वन डे, वन शिफ्ट' और 'नो नॉर्मलाइजेशन' में किया जाए।

छात्रों का कहना है कि दो पालियों में परीक्षा कराए जाने से उन्हें नॉर्मलाइजेशन का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हालांकि आयोग नकल और निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए दो दिन और दो पालियों में परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। प्रतियोगी छात्रों ने अपनी मांग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैश टैग अभियान भी चलाया है।

Next Story