Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रयागराज में चौथे दिन भी अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी, पुलिस से हुई नोक झोंक, बैरिकेड तोड़े

Neeraj Jha
14 Nov 2024 12:45 PM IST
प्रयागराज में चौथे दिन भी अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी, पुलिस से हुई नोक झोंक, बैरिकेड तोड़े
x


प्रयागराज। प्रयागराज में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन चौथे दिन भी चल रहा है। आज पुलिस और छात्रों के बीच जबरदस्त हाथापाई और नोक झोंक हुई। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

बता दें कि यूपी पीसीएस के अभ्यर्थी एक दिन की परीक्षा की मांग कर रहे हैं दूसरी तरफ सरकार 7 और 8 दिसंबर को परीक्षा लेने की घोषणा पर अडिग है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 2 दिन परीक्षा होने से अनियमितताओं की आशंका बनी रहेगी जबकि सरकार का तर्क है कि दो दिन परीक्षा होने से प्रश्न पत्र आउट होने का खतरा नहीं रहेगा।

प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों की गिरफ्तारी के बाद आंदोलनकारी छात्र भड़क गए हैं। उन्होंने आज पुलिस की वेरीकेड भी तोड़ दी। प्रयागराज के डीसीपी अभिषेक भारती का कहना है कि छात्र राज्य पीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे संवैधानिक तरीके से अपना विरोध जारी रखें और उनकी मांगों को अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। वे छात्र नहीं बल्कि असामाजिक तत्व हैं, जिनका आपराधिक इतिहास है।

Next Story