Begin typing your search above and press return to search.
State
7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी, वोटिंग प्रतिशत में हिमाचल प्रदेश सबसे आगे
Neelu Keshari
10 July 2024 11:27 AM IST
x
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कुल 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे चलेगी। वहीं नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। इन 7 राज्यों में पश्चिम बंगाल के रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला; उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर; पंजाब के जालंधर पश्चिम; हिमाचल प्रदेश के देहरा, हमीरपुर और नालागढ़; बिहार के रुपौली; तमिलनाडु के विक्रावंडी और मध्यप्रदेश के अमरवाड़ा शामिल है।
सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
पश्चिम बंगाल- 12.01%
हिमाचल प्रदेश-15.70%
बिहार- 9.23%
पंजाब-10.30%
तमिलनाडु-12.94%
मध्य प्रदेश-16.90%
उत्तराखंड- 8.59%
Next Story