Begin typing your search above and press return to search.
State

लखनऊ एक्सप्रेस पर खड़े ट्रक में घुसी बस, पांच लोगों की मौत

Nandani Shukla
9 Nov 2024 3:02 PM IST
लखनऊ एक्सप्रेस पर खड़े ट्रक में घुसी बस, पांच लोगों की मौत
x

आगरा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। चालक को झपकी आने के कारण टूरिस्ट टेंपो ट्रैवलर खड़े हुए डंपर से टकरा गया। इस हादसे में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, टेंपो ट्रैवलर में सवार लोग मथुरा से मुंडन कराकर लखनऊ लौट रहे थे। लखनऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप अपने पांच साल के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने शुक्रवार को परिवार और रिश्तेदारों के साथ टेंपो ट्रैवलर लेकर मथुरा गए थे।

घायल होने वालों के लिस्ट

नीता(42) निवासी मोहिद्दीनपुर गागौरी लखनऊ, लवशिखा(13) पुत्री संदीप, नैतिक (15) पुत्र सज्जन, रितिक (12) पुत्र सज्जन, कार्तिक(9) पुत्र संदीप निवासी गगौरी लखनऊ, प्रांशु(13) पुत्र सुशीला निवासी गुलड़िया काकौरी लखनऊ, संजीवन(43) निवासी सैथा लखनऊ, गीता(42) निवासी मोहिद्दीनपूर लखनऊ, सुशील कुमार(30) पुत्र बिहारी निवासी दौलतखेड़ा थाना काकौरी लखनऊ, शशि देवी (44) निवासी लखनऊ, इनकी नातिन चमचम(4) सावित्री देवी(41), रिया(16) पूनम (29), फूलमती (40)सारिका (13), रूबी(29)

Next Story