Begin typing your search above and press return to search.
State
हरियाणा के पिंजौर के पास स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 40 छात्र अस्पताल में भर्ती
Neelu Keshari
8 July 2024 11:01 AM IST
x
पंचकूला, हरियाणा। हरियाणा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हरियाणा के पिंजौर के पास आज सुबह स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में लगभग 40 छात्र घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पिंजौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद बच्चों के अभिभावकों ने अस्पातल में हंगामा किया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हादसे के समय बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। बच्चों की संख्या करीब 70 थी। पुलिस का कहना है कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तेज रफ्तार में होने के कारण चालक का नियंत्रण नहीं रहा और बस पलट गई। जहां हादसा हुआ, वहां सड़कों की हालत भी खस्ता है।
Neelu Keshari
Next Story