Begin typing your search above and press return to search.
State

बसपा ने यूपी उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- महंगाई-बेरोजगारी की बात करने की बजाय एक-दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त

Tripada Dwivedi
5 Nov 2024 1:38 PM IST
बसपा ने यूपी उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- महंगाई-बेरोजगारी की बात करने की बजाय एक-दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसके लिए बसपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती और सतीशचंद्र मिश्रा सहित 40 नाम शामिल हैं।

बता दें कि यूपी में गाजियाबाद, मीरपुर, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसमऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझावां सीटों पर उपचुनाव होना है। इसके लिए पहले 13 नवंबर को मतदान होना था लेकिन त्यौहार को देखते हुए चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख 20 नवंबर को कर दिया गया है।

इस समय बसपा सुप्रीमो मायावती विपक्ष पर लगातार हमलावर है। सोमवार को उन्होंने भाजपा-कांग्रेस को निशाने साधते हुए कहा कि ऐसे समय में जब करोड़ों लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं। उस समय भाजपा और कांग्रेस महाराष्ट्र व झारखंड चुनाव के लिए प्रचार में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। साथ ही मुफ्त उपहारों की घोषणा करने में व्यस्त हैं। जनता के मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय ये पार्टियां चुनाव से पहले अपने झूठे प्रचार और वादों के साथ 'नकारात्मक राजनीति' में व्यस्त हैं।

Next Story