Begin typing your search above and press return to search.
State

बसपा अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की चाकू गोदकर हत्या, कल मायावती जाएंगी चेन्नई, मृतक के परिजनों से करेंगी मुलाकात

Tripada Dwivedi
6 July 2024 1:17 PM IST
बसपा अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की चाकू गोदकर हत्या, कल मायावती जाएंगी चेन्नई, मृतक के परिजनों से करेंगी मुलाकात
x

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शुक्रवार को देर रात को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग को तीन बाइक पर सवार हत्यारों ने सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्यारे अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। जिन्हें बाद में अरेस्ट कर लिया गया। इस हत्या के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती चेन्नई जाएंगी और मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगी।

मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ एवं समर्पित नेता व स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की कल शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर। सरकार को अविलम्ब सख्त/जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके। इस अति-दुःखद व चिन्ताजनक घटना की गंभीरता आदि को देखते हुए कल सुबह मेरा चेन्नई जाकर आर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने व उनके पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का कार्यक्रम। सभी शान्ति व्यवस्था बनाए रखें यह अपील है।

Next Story