Begin typing your search above and press return to search.
State

धर्म की बंदिशे तोड़कर फरहाना बानी सरस्वती ,धर्म परिवर्तन कर की शादी

Saurabh Mishra
28 July 2023 10:10 AM IST
धर्म की बंदिशे तोड़कर फरहाना बानी सरस्वती ,धर्म परिवर्तन कर की शादी
x

बरेली के शेरगढ़ इलाके की रहने वाली फरहाना ने धर्म परिवर्तन करने के साथ ही हिन्दू युवक ने साथ हिन्दू रीतिरिवाज से शादी कर ली है |वही इस मामले में फरहाना के परिजनों इस मामले में लिखित शिकायती पत्र पुलिस को सौपा है | फरहाना ने बताया की वो बचपन से कान्हा जी की भक्त है। हालांकि मुस्लिम धर्म में पैदा होंने के चलते पारिवार के सामने कभी इसका इजहार नहीं कर सकी। कुछ समय बाद उसकी मुलाकात वीरेंद्र कश्यप से हुई जो हिन्दू धर्म का है ,दोनों में बातचीत का सिलसिला मोहब्बत में बदल गया , फिर उसने सारी बंदिशें तोड़ दीं। धर्म परिवर्तन कर उसने वीरेंद्र के साथ विवाह कर लिया। इधर, शेरगढ़ में फरहाना के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। फरहाना उर्फ़ सरस्वती ने बताया की उसे अपने परिजनों से जान का खतरा है |फरहाना ने बतया की उसके परिजनो ने महज आठवीं तक उसे शिक्षा कराई है |फरहाना के अनुसार वो बालिग़ है और अपना अच्छा बुरा सब समझ सकती है |फरहाना से सरस्वती बनी लड़की की शादी में हिन्दू संगठन ने मदद की है |सरस्वती वीरेंद्र से शादी कर बहुत खुश है उसका कहना है अब उसे तीन तलाक और हलाला का कोई डर नहीं है |शादी के बाद वीरेंद्र सरस्वती को लेकर गांव से शहर आ गया है जहा वो अपनी खुशियों की नयी दुनिया बसायेंगे |

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story