Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ब्रेकिंग: विपक्ष के आरोपों के कारण जगदीप धनखड़ सभापति आसन से उठकर चल गए

Tripada Dwivedi
8 Aug 2024 11:50 AM IST
ब्रेकिंग: विपक्ष के आरोपों के कारण जगदीप धनखड़ सभापति आसन से उठकर चल गए
x

नई दिल्ली। विनेश फोगाट की अयोग्यता का मुद्दा उठाते हुए विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में हंगामा किया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने कल ये मुद्दा उठाया था। इस पर सभापति ने कहा कि क्या आप इस पर चर्चा चाहते हैं। विपक्ष के नेता ने कहा कि सौ ग्राम वजन अधिक हो गया इसके पीछे कौन है। चर्चा होनी चाहिए। इसके बाद टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन और अन्य सदस्य हंगामा करने लगे। भड़के सभापति ने डेरेक को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के बर्ताव की निंदा करता हूं। अगली बार ऐसा किया तो दरवाजा दिखा दूंगा। इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस पवित्र सदन को अराजकता का केंद्र बनाना, भारतीय लोकतंत्र की परंपरा को कुठाराघात करना, ये अमर्यादित आचरण हैं। उन्होंने कहा कि ये चुनौती मुझे नहीं सभापति के पद को दी जा रही है। ये चुनौती इसलिए दी जा रही है क्योंकि जो व्यक्ति इस पद पर बैठा है वह इसके लायक नहीं है ऐसा विपक्ष सोचते हैं। मुझे हाउस का समर्थन जितना चाहिए उतना नहीं मिला है। मैंने प्रयास में कोई कमी नहीं की है। सदन में बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं उनका सम्मान करता हूं। अपनी शपथ से दूर नहीं भाग रहा हूं। आज जिस तरह का व्यवहार हुआ है। मैं कुछ समय के लिए यहां बैठने में अपने आपको सक्षम नहीं पा रहा हूं। इसके बाद सभापति दुखी मन से आसन से उठकर चले गए।

Next Story