Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पटना में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर समेत 21 पर मामला दर्ज

Tripada Dwivedi
29 Dec 2024 11:46 PM IST
पटना में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर समेत 21 पर मामला दर्ज
x

पटना। रविवार देर शाम बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों ने जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन करते हुए बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारियों पर दो वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की गई। इस दौरान सात-आठ अभ्यर्थी जख्मी हो गए और दर्जनभर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।

सिटी एसी स्वीटी सहरावत के अनुसार, प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। अवैध रूप से रास्ता रोकने के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

इस घटना को लेकर प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत 21 नामजद और 600 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रशांत किशोर पर आरोप है कि उन्होंने अभ्यर्थियों को उकसाकर सड़क पर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। पटना के जिलाधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रदर्शन के दौरान हुई अव्यवस्था के कारण यह कदम उठाया गया। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Next Story