- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- BPSC Protest:...
BPSC Protest: लाठीचार्ज के बावजूद BPSC अभ्यर्थियों का विरोध जारी, कहा-"हमारे साथ कोई नहीं है"
पटना। बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर कल शाम को हुए लाठीचार्ज ने प्रदेश में जबरदस्त सियासी हलचल मचा दी है। यह घटना उस समय हुई जब बीपीएससी के उम्मीदवारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। कल शाम को पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज पर कड़ी निंदा की और इसके विरोध में आज बिहार बंद का आह्वान किया है।
लाठीचार्ज को लेकर भावुक हुए छात्र ने कहा कि 13 दिन से भूखे बैठे हैं। कोई पूछने वाला नहीं है। लड़कियां आंदोलन में यहीं बैठी हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पुरुष सिपाहियों ने लड़कियों को मारा, गाली दी, उनके कपड़े फाड़ दिए। ये कहां का न्याय है।
वहीं बीपीएससी अभ्यर्थियों पर कल हुए लाठीचार्ज पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि छात्र संसद अवैधानिक थी.प्रशांत किशोर एवं अन्य लोगों को वहां इसके बाद भी वहां 'छात्र संसद' आयोजित किया गया। जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन के कारण रविवार की शाम गांधी मैदान की सड़कों पर तीन घंटे तक भीषण जाम लगा रहा।
इन सभी के बीच निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा-उन्होंने(राज्यपाल) BPSC चेयरमैन से सीधा बात-चीत की। उन्होंने कहा मैं बात करूंगा और DM, SP से भी बात करूंगा कि किसी आधार पर उन्होंने लाठी चलाया और FIR किया है। उन्होंने ये भी कहा है कि वे मुख्यमंत्री से खुद बात करेंगे...उन्होंने ये भी कहा है कि किस आधार पर 12 हजार की परीक्षा होगी और 4 लाख की नहीं होगी?... BPSC के मुद्दे पर पूरी जांच की बात कही है और वार्ता करने की बात कही।