- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी:...
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रनों से पीछे
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच शुक्रवार 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में खराब रही और टीम ने 128 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है। शनिवार दूसरे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 128 रन बना लिए ऋषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद हैं। अब तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट में पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 337 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह उसे 157 रनों की लीड मिली है। इस मैच में ट्रेविस हेड ने अपना आठवां टेस्ट शतक (140 रन) जड़ा। जो भारत के खिलाफ उनका यह दूसरा टेस्ट शतक रहा।