Begin typing your search above and press return to search.
State

बूम, बूम और बैंग्स! जय महाकाल जय मां आदिशक्ति... यह लिखकर गुजरात के वडोदरा और राजकोट एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Neelu Keshari
5 Oct 2024 1:44 PM IST
बूम, बूम और बैंग्स! जय महाकाल जय मां आदिशक्ति... यह लिखकर गुजरात के वडोदरा और राजकोट एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
x

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा और राजकोट एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद अधिकारी अलर्ट हो गए और आनन-फानन में बम और डॉग-स्क्वाड से टर्मिनल एरिया की जांच की गईं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास सीआईएसएफ की आईडी पर सुबह करीब 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल किया था। इसमें लिखा था, मैंने उनके अहंकार को छेड़ा है और उन्हें निराश किया है! हाहाहाहा! परिणाम? बूम, बूम और बैंग्स! बिग बिग बैंग्स!! होहोहोहोहोहो! न रुकना, न बचना! खेल शुरू करते हैं! जय महाकाल जय मां आदिशक्ति।

सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बम व डॉग-स्क्वाड से टर्मिनल समेत आसपास के इलाके की जांच की लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या चीज नहीं मिली। वडोदरा पुलिस कमिशनर नरसिम्हा कोमार का कहना है कि यह मेल वडोदरा, राजकोट के अलावा देश के अन्य एयरपोर्ट पर भी भेजा गया था। वडोदरा पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के कहने पर शिकायत दर्ज की है। इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी और एयरपोर्ट अथॉरिटी भी कर रही है।

Next Story