Begin typing your search above and press return to search.
State

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

Neelu Keshari
14 Oct 2024 10:48 AM IST
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
x

नई दिल्ली। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। इसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट को हवा में ही दिल्ली डायवर्ट किया गया और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ी है और फ्लाइट की चेकिंग की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी का संदेश मिला। यह संदेश दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को दिया गया और विमान को दिल्ली की ओर मोड़ने का निर्णय लिया गया।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 14 अक्टूबर को मुंबई से जेएफके के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमारे सहकर्मी इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हमारे मेहमानों को होने वाली असुविधा को कम से कम करने का प्रयास कर रहे हैं। एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।

Next Story