- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- एयर इंडिया की फ्लाइट...
एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग
केरल। एयर इंडिया की फ्लाइट 657 को बम की धमकी मिलने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच के लिए उसे एक दूरस्थ स्थान पर पार्क किया गया है। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए।
बताया गया कि फ्लाइट में करीब 135 यात्री सवार थे। इन यात्रियों को फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट लेकर जा रही थी लेकिन फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक बयान के अनुसार, AI657 की फ्लाइट को आज सुबह 7:30 बजे बम की धमकी की सूचना दी गई थी। इसके बाद 7 बजकर 36 मिनट पर तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। वहीं प्लेन को सुरक्षित तरीके से लैंड कराया गया और प्लेन की जांच की गई, जिसमें कुछ नहीं मिला।