Begin typing your search above and press return to search.
State

वोटिंग के लिए उतरे बॉलीवुड सितारे, अक्षय कुमार से लेकर पूजा भट्ट तक ने दिया लोकतंत्र में योगदान

Nandani Shukla
20 Nov 2024 11:25 AM IST
वोटिंग के लिए उतरे बॉलीवुड सितारे, अक्षय कुमार से लेकर पूजा भट्ट तक ने दिया लोकतंत्र में योगदान
x

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में आज विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होते ही मुंबई में मशहूर हस्तियां, राजनेता, अभिनेता और अन्य नामी लोग मतदान करने के लिए केंद्रों पर पहुंचे।

बता दें कि अक्षय कुमार के साथ-साथ फरहान अख्तर और जोया अख्तर भी वोट डालने पहुंचे। इसी के साथ फरहान ने लोगों से अपील की कि वे शिकायतें करने से पहले अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वोट डालें। इन सभी के साथ टीवी अभिनेत्री गौतमी कपूर भी समय पर घर से निकलकर वोट डालने पहुंचीं।

राजकुमार राव ने भी वोट डालने के बाद लोगों से अपील की और कहा, "डेमोक्रेसी में यह हमारा हक है, इसलिए घर से निकलकर वोट डालना हमारे लिए बहुत अहम है। मैंने अपनी जिम्मेदारी निभा दी, अब आपकी बारी है।

इन सभी के साथ बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से अपील की थी कि वे अपनी इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएं। इसी के साथ आपको बता दें कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है और इनके नतीजों पर सबकी नजरें हैं।

Next Story