Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली के CRPF स्कूल के पास हुआ ब्लास्ट, इलाके में हड़कंप, धमाके की जांच शुरू

Tripada Dwivedi
20 Oct 2024 12:14 PM IST
दिल्ली के CRPF स्कूल के पास हुआ ब्लास्ट, इलाके में हड़कंप, धमाके की जांच शुरू
x

नई दिल्ली। दिल्ली में आज रविवार को रोहिणी इलाके के प्रशांत विहार में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्कूल में एक धमाके की खबर सामने आई है, जिससे पुरे दिल्ली में हड़कंप मच गया है। यह धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वहां आसपास की गाड़ियों के शीशे टूट गए। वहां के लोगों के मन में भय का माहौल पैदा हो गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सुचना दी गई। दिल्ली पुलिस की एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को मौके पर उपस्थिति है। धमाके के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

शुरुआती जांच में कम तीव्रता वाले विस्फोटक या क्रूड बम की आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके की प्रकृति का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम मौके पर जांच कर रही है। इस जांच के बाद ही धमाके की असली वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमाका किस प्रकार का था लेकिन शुरुआती जांच में क्रूड बम होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, अगर आवश्यक हुआ तो एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) की टीम को भी बुलाया जा सकता है।

Next Story