Begin typing your search above and press return to search.
State

भाजपा की सदस्यता अभियान आज से शुरू, सीएम योगी फिर से लेंगे पार्टी की सदस्यता

Tripada Dwivedi
2 Sept 2024 12:47 PM IST
भाजपा की सदस्यता अभियान आज से शुरू, सीएम योगी फिर से लेंगे पार्टी की सदस्यता
x

लखनऊ। भाजपा की सदस्यता अभियान आज यानी सोमवार से पूरे देशभर में शुरू हो रहा है। इस अभियान का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार शाम 5 बजे करेंगे।

पीएम मोदी को फिर से पार्टी का सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरूआत की जाएगी। यूपी में इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोबारा पार्टी के सदस्य बनेंगे। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ से अधिक नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

सीएम योगी फिर से लेंगे पार्टी की सदस्यता

वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा का सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर शुरू होगा। सीएम योगी मंगलवार को लखनऊ के विश्वेश्वरैया ऑडिटोरियम में इस अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस बार भी सीएम योगी फिर से पार्टी की सदस्यता लेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। भाजपा ने राज्य के हर बूथ पर कम से कम 200 नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

Next Story