Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी

Tripada Dwivedi
29 Aug 2024 10:46 PM IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी
x

दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय में चल रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत अन्य नेता मौजूद हैं।

हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की रणनीति में जुटी भाजपा टिकटों के आवंटन में बेहद सावधानी बरत रही है। प्रत्याशियों को लेकर कई स्तर पर सर्वे कराए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सर्वे सूची में अव्वल रहने वाले दावेदारों को ही टिकट दिए जाएंगे। जिन सीटों पर भाजपा नेताओं के रिश्तेदार, पिता-पुत्र अथवा बेटी चुनाव जीतने की स्थिति में होंगे, उन्हें भी टिकट दिए जा सकते हैं।

यदि कोई नेता किसी के लिए टिकट देने की जिद करता है तो उसे लिखित में उस व्यक्ति की जीत की गारंटी लेनी होगी। भाजपा के प्रमुख नेताओं की दिल्ली में हुई बैठकों में इसी तरह की सहमति बनी है। प्रदेश चुनाव समिति सभी 90 सीटों के लिए पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेज चुकी है।

Next Story