Begin typing your search above and press return to search.
State

UP उपचुनाव के लिए BJP ने सात उम्मीदवारों की सूची की जारी, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को मिला टिकट

Neelu Keshari
24 Oct 2024 11:57 AM IST
UP उपचुनाव के लिए BJP ने सात उम्मीदवारों की सूची की जारी, गाजियाबाद से संजीव शर्मा को मिला टिकट
x

लखनऊ। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है। वहीं आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।


भाजपा द्वारा जारी सूची के मुताबिक, भाजपा ने कुंदरकी सीट से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल सीट से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्म राज निषाद और मझवां से सुषस्मिता मौर्य को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि भाजपा ने सीसामऊ (कानपुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) से अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटें खाली हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी अयोध्या की मिल्कीपुर सीट छोड़कर नौ सीटों पर ही उपचुनाव की घोषणा की है। इसके लिए 13 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Next Story