Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BJP Mission 2024: बीजेपी को मिला 2024 में जीतने का फॉर्मूला, जानें लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का प्लान

Shivam Saini
14 Jun 2023 4:05 PM IST
BJP Mission 2024: बीजेपी को मिला 2024 में जीतने का फॉर्मूला, जानें लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का प्लान
x
कर्नाटक चुनाव में झटका कहें या संघ की सलाह, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है.

आगामी लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है। बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में अपनी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन कर्नाटक में झटके के बाद बीजेपी सतर्क है और कोई गलती नहीं करना चाहती है. यही वजह है कि 2024 में बीजेपी बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. क्या इस बदलाव से बीजेपी को जीत का फॉर्मूला मिल गया है, आइए समझते हैं बीजेपी का प्लान।

सूत्रों के मुताबिक 2024 में बीजेपी केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. मोदी सरकार के कई बड़े और कद्दावर मंत्रियों को चुनावी मैदान में देखा जा सकता है. यानी विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जैसे नेता अपने लिए वोट मांगते देखे जा सकते हैं. वर्तमान में वे राज्यसभा के सदस्य हैं।

मंत्री लोकसभा सीट की तलाश में हैं

जानकारी के मुताबिक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इन मंत्रियों को संदेश दिया है कि वे 2024 में अपने लिए ऐसी लोकसभा सीटों की तलाश शुरू कर दें जहां से वे चुनाव लड़ सकें. इतना ही नहीं इन मंत्रियों की सीटों को लेकर भी चर्चा हो रही है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर दिल्ली या तमिलनाडु की किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

धर्मेंद्र प्रधान एक बार ओडिशा के देवघर से चुनाव जीत चुके हैं। ऐसे में उनके ओडिशा की ही किसी सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पिछले महीने मंच से उनका माफीनामा वीडियो भी आया था। 2019 में सिंधिया ने गुना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी से हार गए थे. बाद में, सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए और राज्यसभा से सांसद बने। अब एक बार फिर वह लोकसभा की तैयारी कर रहे हैं।

लिस्ट में इन मंत्रियों के नाम

1. वित्त, कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण तमिलनाडु से चुनाव मैदान में आ सकती हैं.

2. विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर तमिलनाडु से ताल ठोंक सकते हैं.

3. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल महाराष्ट्र से चुनाव लड़ सकते हैं.

4. शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ओडिशा से चुनाव लड़ने की संभावना है।

5. नारायण राणे - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम; महाराष्ट्र

6. सर्बानंद सोनोवाल - आयुष, पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवेज़; असम

7. ज्योतिरादित्य सिंधिया - नागर विमानन, इस्पात; एमपी

8. अश्विनी वैष्णव - रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी ओडिशा

9. हरदीप सिंह पुरी - पेट्रोलियम, हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स; पंजाब हो या जम्मू-कश्मीर

10. मनसुख मांडविया - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, रसायन; गुजरात

11. भूपेन्द्र यादव - पर्यावरण एवं श्रम; हरियाणा या राजस्थान

12. परषोत्तम रुपाला - मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी; गुजरात

Next Story