Begin typing your search above and press return to search.
State
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी का बयान,राहुल गांधी को Z+ASL सुरक्षा मिलती है
Nandani Shukla
4 Dec 2024 3:28 PM IST
x
दिल्ली। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा-राहुल गांधी के पास Z+ASL सुरक्षा है, जो वही सुरक्षा है जो गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के पास होती है। इस सुरक्षा प्रणाली के तहत, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को कहीं भी जाने से पहले कार्यक्रम की सूचना देनी होती है, ताकि संबंधित स्थान पर पहले से पुलिस पहुंच सके। पुलिस उस स्थान को सैनिटाइज करती है और फिर उसे क्लियर करती है। उन्होंने आगे कहा-न तो आपकी दिल से इस कार्यक्रम में शामिल होने की कोई भावना थी और न ही आपने औपचारिक रूप से वहां जाने की कोई मंशा जताई थी। इस बयान में त्रिवेदी ने राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था के महत्व और सुरक्षा प्रोटोकॉल को स्पष्ट किया और साथ ही राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल होने की वास्तविक मंशा पर सवाल उठाए।
Next Story