- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- विधान परिषद सीटों पर...
विधान परिषद सीटों पर भाजपा को मिली ज्यादा सीट, नौ सीटों पर जमाया कब्जा
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के 38 दिन बाद आज 11 विधान परिषद सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है। भाजपा नेतृत्व वाले महायुति को 9 सीटों पर जीत मिली है। वहीं इंडी गठबंधन के खाते में 2 सीटें आई हैं। इंडी गठबंधन ने एक उम्मीदवार अधिक उतारा था। 11 सीटों पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव परिणाम के बाद ट्वीट कर एनडीए के सभी नेताओं को जीत की हार्दिक बधाई दी।
भारतीय जनता पार्टी ने पांच शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो-दो सीटें जीतीं। एक-एक सीट पर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने कब्जा जमाया है।
भाजपा के विजेता प्रत्याशी
पंकजा मुंडे
योगेश तिलेकर
परिणय फुके
अमित गोरखे
सदाभाऊ खोत
शिवसेना से जीते प्रत्याशी
कृपाल तुमाने
भावना गवली
एनसीपी के विजेता प्रत्याशी
शिवाजीराव गर्जे
राजेश विटेकर
बता दें महाराष्ट्र विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या 288 है। मगर मौजूदा समय में 274 कुल विधायक हैं। विधान परिषद चुनाव में हर विजेता उम्मीदवार को 23 प्रथम वरीयता मतों के कोटे की जरूरत थी। भाजपा 103 सदस्यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है। उसके बाद शिवसेना (38), एनसीपी (42), कांग्रेस (37), शिवसेना (यूबीटी) 15 और एनसीपी (SP) के पास 10 विधायक हैं।