Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान! कहा- हम भगवान हैं या नहीं, लोगों को तय करने दें

Neelu Keshari
6 Sept 2024 12:58 PM IST
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान! कहा- हम भगवान हैं या नहीं, लोगों को तय करने दें
x

पुणे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह लोग तय करते हैं कि अपने काम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को भगवान माना जाना चाहिए या नहीं, वह शख्स ये बातें खुद तय नहीं कर सकता है। मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के पुणे में शंकर दिनकर केन के शताब्दी समारोह पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही है।

मोहन भागवत ने कहा कि शंकर दिनकर ने 1971 तक मणिपुर में बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए काम किया और छात्रों को महाराष्ट्र लाकर उनके रहने की व्यवस्था की। उन्होंने केन के काम को याद करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में जितना संभव हो उतना अच्छा काम करने का प्रयास करना चाहिए। कोई यह नहीं कह रहा है कि हमें चमकना नहीं चाहिए या अलग नहीं दिखना चाहिए। कार्य के माध्यम से हर कोई श्रद्धेय व्यक्ति बन सकता है लेकिन हम उस स्तर तक पहुंचे हैं या नहीं इसका निर्धारण दूसरों द्वारा किया जाएगा, खुद नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें यह घोषणा नहीं करनी चाहिए कि हम भगवान बन गए हैं।

भागवत ने मणिपुर के हालातों का जिक्र करते हुए चिंता जताई। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि संघ के स्वयंसेवकों ने न तो मणिपुर छोड़ा है और न ही बेकार बैठे हैं। इसके बजाय, वे सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए दोनों समूहों के बीच तनाव कम करने और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं। जो लोग बिजनेस या सामाजिक काम से वहां गए हैं उनके लिए स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण है लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी आरएसएस के स्वयंसेवक मजबूती से तैनात हैं। दोनों गुटों की सेवा कर रहे हैं और स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

Next Story