- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली आबकारी नीति...
दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच को भेज दिया है। सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिली है। हालांकि वह अभी जेल में ही रहेंगे क्योंकि केजरीवाल सीबीआई मामले में भी गिरफ्तार है।
बता दें कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्हें निचली अदालत ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर 20 जून को जमानत दी थी। हालांकि, ईडी ने अगले दिन दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया और कहा था कि केजरीवाल को जमानत देने का का आदेश एकतरफा और गलत था। इसके बाद सीबीआई ने भी केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 26 जून को गिरफ्तार किया था।