Begin typing your search above and press return to search.
State

नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! कहा- लीक पटना और हज़ारीबाग तक सीमित

Neelu Keshari
2 Aug 2024 11:35 AM IST
नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! कहा- लीक पटना और हज़ारीबाग तक सीमित
x

नई दिल्ली। नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज यानी शुक्रवार को अहम सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि नीट यूजी- 2024 के पेपर में कोई प्रणालीगत उल्लंघन नहीं हुआ था, लीक केवल पटना और हज़ारीबाग तक ही सीमित था।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि केंद्र द्वारा गठित समिति परीक्षा प्रणाली की साइबर सुरक्षा में संभावित कमजोरियों की पहचान करने, पहचान जांच बढ़ाने की प्रक्रिया, परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी निगरानी के लिए तकनीकी प्रगति के लिए एसओपी तैयार करने पर भी विचार करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसने अपने फैसले में एनटीए की संरचनात्मक प्रक्रियाओं में सभी कमियों को उजागर किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि छात्रों की बेहतरी के लिए हम ऐसा नहीं कर सकते। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो मुद्दे उठे हैं, उन्हें केंद्र को इसी साल ठीक करना चाहिए ताकि यह फिर न हो।

Next Story