Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भोपाल--भोपाल पहुंचे पीएम, कुछ देर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

Saurabh Mishra
27 Jun 2023 4:59 AM GMT

पीएम मोदी मंगलवार को भोपाल के दौरे पर हैं। वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल - इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम विजिट की मिनट टू मिनट डिटेल्स

सड़क मार्ग से कमलापति के लिए रवाना हुए पीएम

खराब मौसम और तेज बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर के बजाय पीएम मोदी सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना हुए हैं।

भोपाल में प्रधानमंत्री इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

10:30 - वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का लोकार्पण कार्यक्रम, रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल

11:15 - मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल

01:10 - प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्थान


दस बजकर एक मिनट पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

भोपाल पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम शिवराज ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम के स्वागत में कहा

इस मौके पर सीएम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं। वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दे रहे हैं। उनका आगमन मध्यप्रदेश के सौभाग्य सूर्य का उदय है। उनका मध्यप्रदेश की धरती पर बहुत बहुत स्वागत, आगमन और अभिनंदन है।


रानी कमलापति स्टेशन पर सभी तैयारियां पूरी

पीएम मोदी कुछ ही देर में राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले हैं, जहां से वह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्टेशन पर सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। दोनो वंदे भारत ट्रेने प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर खड़ी हैं। पीएम की सुरक्षा के भी व्यापक इतंजाम किए गए हैं। पीएम मोदी इससे पहले रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके हैं। वहीं, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी पीएम मोदी ने ही किया था।

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story