नए दौर की शुरुआत!तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश चाचा की विदाई तय
पटना,बिहार। नए साल के मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार को नंबर एक राज्य बनाने की प्रतिज्ञा की है। इसी के साथ RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा-इस साल नीतीश चाचा की विदाई तय है। साथ ही साथ उन्होंने बोला की किसी खेत में लगातार 20 साल तक ही बीज डालने से फसल और जीमन दोनों खराब होते है।
नए साल में हमने संकल्प लिया है कि इस बार बिहार से बेरोजगारी और पलायन खत्म कर देंगे। हम नए साल में नई सरकार बनाएंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे जहां पढ़ाई,दवाई,कमाई,सिंचाई,सुनवाई और कार्रवाई होगी। जहां अफसरशाही को खत्म किया जाएगा। यदि सभी लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ होगा तो हम इस संकल्प में जरूर कामयाब होंगे। इस नए साल में हमें बिहार को आगे बढ़ाना है।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार आएगी तो थाना-ब्लॉक और सरकारी कार्यलयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जाएगा।