- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बीसीसीआई ने आईसीसी को...
बीसीसीआई ने आईसीसी को किया साफ! भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाएगी पाकिस्तान
नई दिल्ली। भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी को यह साफ कर दिया गया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बता दें 8 टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान के तीन जगह पर खेली जानी है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद अब टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराया जाना तय हुआ है।
बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय सरकार ने टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया है। बीसीसीआई के तरफ से पाकिस्तान जाने से मना करने से आईसीसी की मुश्किलें बढ़ेंगी। अगर भारत को वह इस टूर्नामेंट में उतारना चाहता है तो इसे हाइब्रिड मॉडल में ही कराना होगा।
अब भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेल सकती है। वैसे इसमें श्रीलंका भी शॉर्टलिस्ट में है लेकिन ऐसा माना जा रहा कि पाकिस्तान से नजदीकी के कारण यूएई इस रेस में सबसे आगे है।